Best Book for Sainik School Entrance Exam Class 6
- 02 Mar, 25
- Raghav Publication
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, कक्षा 6 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) देश के सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आज एक विद्यालय स्तर की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है। वर्ष 2024 में देश के 33 सैनिक स्कूल तथा 40 न्यू सैनिक स्कूल के लिए लगभग 2.5 लाख फॉर्म भरे गये हैं।
परीक्षा में गणित के 50 प्रश्न 150 अंक मानसिक योग्यता 25 प्रश्न 50 अंक, भाषा 25 प्रश्न 50 अंक तथा सामान्य ज्ञान 25 प्रश्न 50 अंक कुल 125 प्रश्न 300 अंक के होते हैं। गणित का प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का तथा अन्य सभी में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
परीक्षा में सफलता के लिए गणित सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है। क्योंकि 300 अंक के पेपर में गणित 150 अंक का है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक की विवेचना करते हैं
1 पुस्तक पाठ्यक्रम के अनुसार हो - सैनिक स्कूल प्रवेष परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड करें तथा पुस्तक की विषय-सूची से मिलान करें कि पुस्तक में पाठ्यक्रम के सभी टॉपिक हैं
कि नहीं तथा फालतू /अतिरिक्त टॉपिक या अध्याय तो नहीं है। कभी-कभी 2 या 3 टॉपिक मिलाकर एक अध्याय बनाया जाता है। अतः सावधानी से चैक करें।
2 पुस्तक की पाठ्यवस्तु का स्तर परीक्षा प्रश्न पत्र के स्तर का हो- पुस्तक के अभ्यास प्रष्न का स्तर गतवर्ष पूछे गये प्रश्नों के स्तर से सरल है, तब छात्र को पुस्तक अच्छी तो लगेगी किन्तु परीक्षा के कठिन प्रश्नों को छात्र हल नहीं कर पायेगा।
अतः असफलता सम्भव है। इसके विपरीत यदि अभ्यास प्रश्न कठिन हैं। तब छात्र तैयारी में घबरायेगा तथा प्रतिदिन बहुत कम प्रश्न हल करेगा। जिससे छात्र का मनोबल गिरेगा। इसके लिए पुस्तक में कम से कम पिछले 20 वर्षों के प्रश्न अध्यायवार हों। उससे उस अध्याय से गतवर्ष पूछे गये प्रश्न तथा पुस्तक के अभ्यास प्रश्न का स्तर आसानी से पता चल जायेगा।
3 प्रत्येक अध्याय में कितने प्रश्न हों-
इसके लिए सबसे पहले यह देखें कि विगत 20 वर्षों में उस अध्याय से कितने प्रश्न पूछे हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी अध्याय से गत 20 वर्ष में 80 प्रश्न पूछे हैं। तब उस अध्याय में 75 से 1.00 अभ्यास प्रश्न आदर्श स्थिति है।
4 पुस्तक की पाठ्य-वस्तु सरल, संक्षिप्त तथा त्रुटि रहित हों।
5. पुस्तक में कम-से-कम 5 प्रैक्टिस सेट हों जिससे छात्र अपना मूल्यांकन कर सकें। रिवीजन करके अपना स्कोर बढ़़ा सके।
इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए राघव प्रकाशन, आगरा ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेष परीक्षा कक्षा-6
के लिए ”श्री विनोद कुमार“ द्वारा लिखित पुस्तक तैयार की है।
You need to Login OR Register for comment.
Comments (0)